देशभर में भीड़ द्वारा पिटाई का मामला बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कहीं ना कहीं से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला दिल्ली का है, जहां चोरी के शक में एक नाबालिग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना दिल्ली के आदर्श नगर इलाके की है. यहां के लाल बाग इलाके में लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया.
बिहार: 50 साल की महिला को डायन बताकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
बताया जा रहा है कि नाबालिग पर चोरी का आरोप था और मकान मालिक ने उसे पकड़ लिया. फिर आस-पास के लोगों ने नाबालिग को पकड़कर इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे की है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को पकड़ा है.
पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था दलित युवक, लोगों ने चोर समझ की ऐसी हालत सुनकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे
बता दें कि गुरुवार को नरेला में भी ऐसी घटना देखने को मिली थी. यहां चोरी के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इससे पहले बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत कोयलीगढ़ गांव में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
VIDEO: मॉब लिंचिंग के मसले पर बुद्धिजीवियों ने पीएम को लिखा पत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं