विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2015

दिल्ली में तीनों एमसीडी के सफ़ाईकर्मी आज एक दिन की हड़ताल पर

दिल्ली में तीनों एमसीडी के सफ़ाईकर्मी आज एक दिन की हड़ताल पर
एमसीडी कर्मियों की मांगे पूरी न होने के चलते आज फिर स्ट्राइक (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में आज आम लोगों को साफ-सफाई को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली की तीनों एमसीडी के सफाईकर्मी आज एक दिन की हड़ताल पर हैं।

सफाईकर्मियों की ये हड़ताल अपने रुके हुए वेतन, भत्ते और हेल्थ कार्ड जारी किए जाने को लेकर है। सफाईकर्मी पहले भी अपनी इन्हीं मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी ये मांगे पूरी नहीं हो सकी हैं।

इन्हीं मांगों को लेकर राजधानी के जंतर-मंतर पर भी बीते 15 दिनों से सफाईकर्मियों का प्रदर्शन जारी है जिसे इस हड़ताल के बाद अब और बल मिलेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, एमसीडी, एमसीडी की हड़ताल, MCD Strike, Delhi