नई दिल्ली:
दिल्ली में एमसीडी की हड़ताल का असर या तो सड़कों पर दिख रहा है या फिर अस्पतालों में। बहुत सारे परेशान हाल लोग ऐसे हैं जो अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन देख रहे हैं कि कोई डॉक्टर उनकी मदद के लिए नहीं है।
अस्पतालों में सन्नाटा
दिल्ली के बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में हर तरफ सन्नाटा पसरा है। आम दिनों में इस अस्पताल के ओपीडी में पैर रखने की जगह नहीं होती है। मरीज जा चुके हैं। जो नहीं जाना चाहते थे उन्हें भी भेज दिया गया। लेकिन सकीना को इसकी जानकारी नहीं थी। वह गर्भवती है और डाक्टर ने डिलीवरी के लिए 5 फरवरी की तारीख दी, लेकिन दर्द बढ़ने की वजह से तीन तारीख को ही अस्पताल आ गई। इमरजेंसी में डाक्टर हैं तो राहत की सांस ली।
नवजात बच्चे को लेकर भटकने लिए मजबूर मां
लेकिन सरिता को अब दूसरे अस्पताल जाना पड़ रहा है। वह 30 तारीख को ही मां बनी है। बच्चे के पेट में गंदा पानी चला गया तो यहां से उसकी मां उसे लेकर दूसरे अस्पताल गई। अब ताकत नहीं होने के बाद भी बच्चे की मोहब्बत में स्टीफन अस्पताल जा पहुंची है। अस्पताल में वार्ड खाली हैं। दवा के काउंटर बंद हैं और कैज्युअल्टी में भी सन्नाटा है। डाक्टर, नर्स के साथ बाकी स्टॉफ बाहर प्रदर्शन कर रहा है।
दिल्ली के 7000 डॉक्टर हड़ताल पर
दिल्ली में करीब 7000 डॉक्टर 30 जनवरी से ही काम नहीं कर रहे हैं। उनकी अपनी तकलीफ है, अपना दर्द है। एमसीडी से हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए दिल्ली सरकार ने जनवरी तक के वेतन के इंतजाम का ऐलान किया है, लेकिन एमसीडी इसे नाकाफी बता रही है। ऐसे में अगर हड़ताल लंबी खिंची तो असर जनता को ही भुगतना होगा।
अस्पतालों में सन्नाटा
दिल्ली के बाड़ा हिन्दूराव अस्पताल में हर तरफ सन्नाटा पसरा है। आम दिनों में इस अस्पताल के ओपीडी में पैर रखने की जगह नहीं होती है। मरीज जा चुके हैं। जो नहीं जाना चाहते थे उन्हें भी भेज दिया गया। लेकिन सकीना को इसकी जानकारी नहीं थी। वह गर्भवती है और डाक्टर ने डिलीवरी के लिए 5 फरवरी की तारीख दी, लेकिन दर्द बढ़ने की वजह से तीन तारीख को ही अस्पताल आ गई। इमरजेंसी में डाक्टर हैं तो राहत की सांस ली।
नवजात बच्चे को लेकर भटकने लिए मजबूर मां
लेकिन सरिता को अब दूसरे अस्पताल जाना पड़ रहा है। वह 30 तारीख को ही मां बनी है। बच्चे के पेट में गंदा पानी चला गया तो यहां से उसकी मां उसे लेकर दूसरे अस्पताल गई। अब ताकत नहीं होने के बाद भी बच्चे की मोहब्बत में स्टीफन अस्पताल जा पहुंची है। अस्पताल में वार्ड खाली हैं। दवा के काउंटर बंद हैं और कैज्युअल्टी में भी सन्नाटा है। डाक्टर, नर्स के साथ बाकी स्टॉफ बाहर प्रदर्शन कर रहा है।
दिल्ली के 7000 डॉक्टर हड़ताल पर
दिल्ली में करीब 7000 डॉक्टर 30 जनवरी से ही काम नहीं कर रहे हैं। उनकी अपनी तकलीफ है, अपना दर्द है। एमसीडी से हड़ताल खत्म करने की अपील करते हुए दिल्ली सरकार ने जनवरी तक के वेतन के इंतजाम का ऐलान किया है, लेकिन एमसीडी इसे नाकाफी बता रही है। ऐसे में अगर हड़ताल लंबी खिंची तो असर जनता को ही भुगतना होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, एमसीडी की हड़ताल, नागरिक परेशान, अस्पतालों में सन्नाटा, दिल्ली सरकार, Delhi, MCD Strike, Hospitals, Delhi Government