विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2016

दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति जलाने को लेकर तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया

दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति जलाने को लेकर तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: जेएनयू में मनुस्मृति को जलाने को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच विवाद के कई हफ्तों बाद बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्राचीन ग्रंथ की प्रतियां जलाईं, जिसके बाद पुलिस ने इनमें से तीन छात्रों को हिरासत में ले लिया।

हंसराज कॉलेज के बाहर जलाई गई मनुस्मृति
क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) के कार्यकर्ताओं और वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एआईएसए) ने मनुस्मृति को महिलाओं के लिए अपमानजनक ग्रंथ बताते हुए इसकी प्रतियां जलाईं। केवाईएस ने हंसराज कॉलेज के 'जातिवदी प्रशासन' के खिलाफ प्रदर्शन के प्रतीत के तौर पर कॉलेज के बाहर मनुस्मृति जलाई।

हंसराज कॉलेज में चार अप्रैल को कथित रूप से कॉलेज प्राचार्य के सामने उसके एक कार्यकर्ता पर हमला हुआ था। जबकि एआईएसएस ने बीआर अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर कला संकाय में इसका आयोजन किया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कानून व्यवस्था के मद्देनजर मौरिस नगर पुलिस थाने में तीन छात्रों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, हंसराज कॉलेज, मनुस्मृति, आईसा, Delhi University, Hansraj College, Manusmriti, AISA