विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2019

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को लिखा खत, Odd Even पर जताया विरोध

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को पत्र लिख कर ऑड-ईवेन योजना को फिर से लागू करने के कदम पर पुनर्विचार करने को कहा है.

मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को लिखा खत, Odd Even पर जताया विरोध
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को लिखा खत
नई दिल्ली:

बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को पत्र लिख कर ऑड-ईवेन योजना को फिर से लागू करने के कदम पर पुनर्विचार करने को कहा है. उनका कहना है कि यह योजना लोगों के लिए समस्या पैदा करेगी. तिवारी ने केजरीवाल को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि "यह दिल्लीवासियों का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने की चालबाजी है." उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार काम के मोर्चे पर "पूरी तरह विफल" रही है और अपने प्रचार के लिए विज्ञापनों पर करदाताओं का पैसा इस्तेमाल करना चाहती है. 

Odd-Even Returns: ऑड-ईवन से फिर 'दुखी' दिल्लीवासी, बना डाले ऐसे Memes

उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में नवंबर के महीने में ऑड-ईवन नीति को एक बार फिर लागू करने के आपकी सरकार के फैसले पर बहुत आक्रोशित होकर आपको यह पत्र लिख रहा हूं. यह फैसला बिना सोचे-समझे लिया गया है. पिछली बार जब यह लाया गया था तब दिल्लीवासियों के लिए बहुत समस्या पैदा हुई थी.”केजरीवाल ने दिल्ली में चार से 15 नवंबर के बीच ऑड-ईवन योजना लागू करने की शुक्रवार को घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि इस अवधि के दौरान पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने के कारण शहर में प्रदूषण के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने के खिलाफ उठाए गए सात कदमों में से यह एक होगा. 

बढ़े जुर्मानों पर केंद्र सरकार का साथ दिया अरविंद केजरीवाल ने, कहा- ट्रैफिक की हालत सुधरी

तिवारी ने कहा कि ऑड-ईवन योजना पर अड़े रहने का आप सरकार का फैसला वायु प्रदूषण के खिलाफ किसी वैज्ञानिक एवं तार्किक उपाय के साथ सामने आने की उसकी 'अक्षमता' का स्तर बताता है. तिवारी ने अपने पत्र में कहा, “दिल्ली के लोगों के हित में, मैं आपसे सम-विषम योजना लागू करने के इस फैसले पर फिर से विचार करने की अपील करता हूं और कृपया दिल्लीवासियों को बख्श दें जिन्हें इस कदम के कारण बेवजह परेशानी होगी.” प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि यह कदम कानून का पालन करने वाले नागरिकों का 'अपमान' होगा जो प्रदूषण के लिए अपने वाहनों की नियमित जांच कराते हैं क्योंकि उन्हें आने-जाने और अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने में समस्या होगी.

Video: दिल्ली में फिर से ऑड-ईवन की वापसी, 4 से 15 नवंबर तक होगा लागू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com