विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2020

शाहीन बाग पर बोले मनोज तिवारी- प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन भारत को तोड़ने वालों को...

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में प्रदर्शन पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोला है.

दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी- फाइल फोटो

नई दिल्ली:

शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में प्रदर्शन पर दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर जोरदार हमला बोला है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनोज तिवारी ने कहा, ''शाहीन बाग पर अरविंद केजरीवाल चूड़ी पहनकर क्यों बैठे हैं. एक अपील तक नहीं किया. उत्तर प्रदेश में देखिए कोई प्रोटेस्ट नहीं चल रहा है. केजरीवाल स्पष्ट करें कि वो शाहीन बाग के साथ हैं या नहीं. मनीष सिसौदिया तो साथ हैं, दीपक चौरसिया पर हमला क्यों हुआ, सुधीर चौधरी को क्यों नहीं जाने दिया. जिन पत्रकारों को आप चाहते हैं वहीं जाएंगे. प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात बर्दाश्त कर सकते है, लेकिन भारत को तोड़ने वालों को हम नहीं बर्दाश्त कर सकते.''

पीएम मोदी की पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी, हराने में 10 दिन भी नहीं लगेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि शरजील इमाम को छिपने में केजरीवाल ने मदद की होगी. उन्होंने कहा, ''हम कन्हैया पर मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं लेकिन केजरीवाल ने नहीं दिया. शरजील इमाम को छिपने में केजरीवाल ने मदद की होगी. दिल्ली में लोगों की महिलाओं की सुरक्षा इश्यू नहीं है? (प्रवेश वर्मा के बयान पर) हमारे लिए सबका साथ सबका विश्वास है हमारे लिए कई मुसलमान भाई हमारे पास आते हैं. हम बिल्कुल गलत बात नहीं करना चाहते हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद कोई दंगा नहीं हुआ. शाहीनबाग में महिलाएं और बच्चे आगे हैं इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन जिन्ना वाली आजादी के नारे लग रहे हैं इसको क्या कहेंगे? अनुराग ठाकुर और परवेश वर्मा के बयान की जांच करनी हो तो चुनाव आयोग कर ले.''

CM योगी के दौरे को देखते हुए इंजीनियरों की लगाई ड्यूटी, दिया आदेश- गैंग के साथ रस्सी लेकर पहुंचे, सड़क पर ना आएं आवारा पशु

मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, ''शाहीन बाग में जो हो रहा है उसने पूरे दिल्ली को डरा कर रख दिया है, पूरी दिल्ली को बंधक बना कर रखा गया है. शाहीन बाग में नारे लग रहे हैं, हम लड़कर लेंगे आजादी, किस बात की आजादी चाहिए, आप इतने खतरनाक नारे लगा रहे हो, जिन्ना वाली आजादी.'' मनोज तिवारी ने आगे कहा, ''जो लोग उनके ऑर्गेनाइजर हैं वो लोग कह रहे हैं भारत के नॉर्थ ईस्ट रीजन को अलग कर दो, आप अमित शाह को मोदी को जितना बोलना है बोल लो, लेकिन भारत को तोड़ने वालों आपको दिल्ली की जनता सबक सिखाएगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
शाहीन बाग पर बोले मनोज तिवारी- प्रधानमंत्री को गोली मारने की बात बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन भारत को तोड़ने वालों को...
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com