विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2016

मनीष सिसोदिया ने निजी स्कूलों से कहा, 'बढ़ी हुई फीस वापस लो'

मनीष सिसोदिया ने निजी स्कूलों से कहा, 'बढ़ी हुई फीस वापस लो'
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि शहर के स्कूल सरकार की अनुमति के बिना फीस बढ़ाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और शिक्षा के अधिकार कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

सिसोदिया ने शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिया कि उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिन्होंने न सिर्फ फीस बढ़ाई, बल्कि छात्रों को निजी प्रकाशकों से पुस्तकें खरीदने के लिए मजबूर किया। मंत्री ने कहा कि सरकारी जमीन पर बने स्कूलों के लिए जरूरी है कि वे फीस में बढ़ोतरी करने से पहले सरकार की इजाजत लें।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनीष सिसोदिया, स्कूल फीस, दिल्ली सरकार, प्राइवेट स्कूल, Manish Sisodia, School Fees, Delhi Government, Private School