विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

बालकनी में खड़े होकर बारात देख रही थी किशोरी, जश्न के दौरान गोली लगने से हुई मौत

बालकनी में खड़े होकर बारात देख रही थी किशोरी, जश्न के दौरान गोली लगने से हुई मौत
नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में शादी में फायरिंग के दौरान घायल लड़की की मौत हो गई है। 17 अप्रैल को यह लड़की घायल हो गई थी और आज उसकी मौत हो गई। यह लड़की अपने घर की खिड़की से बारात जाते देख रही थी इसी दौरान गोली सीधे उसके सिर पर लगी।

कैसे घटी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, 17 साल की लड़की अपने घर की खिड़की पर खड़ी होकर शादी का फंक्शन देख रही थी कि अचानक शादी में कुछ लोगों ने खुशी में फायरिंग की और गोली लड़की के सिर में लग गई। वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है।

लड़की के मामा का बयान
लड़की के मामा का कहना है कि वह बालकनी से शादी का ये कार्यक्रम देख रही थी।अचानक लोगों ने बिना ऊपर देखे लापरवाही बरतते हुए फायरिंग कर दी जिससे गोली सीधे सिर में लगी। इस घटना के बाद घर के सारे आदमी फरार हो गए, वहां सिर्फ औरतें मौजूद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मंगोलपुरी, शादी में फायरिंग, जश्न में फायरिंग, लड़की को गोली लगी, Delhi, Firing In Delhi, Girl Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com