मेनका गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुरुषों के लिए समर्पित एक दिन शुरू करने की सलाह दी है. मेनका ने बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक अवॉर्ड समारोह में कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कई पहल की हैं. अब उन्हें राज्य में पुरुष दिवस शुरू करना चाहिए."
उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. मुझे लगता है कि अगर साल में एक दिन पुरुषों के लिए भी समर्पित हो तो यह अच्छा होगा." मेनका दिल्ली महिला आयोग के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बोल रही थीं. उन्होंने देश की महिलाओं को ट्विटर पर डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के 'आई एम इक्व ल' अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया.
उन्होंने कहा, "हमें यह कहने से शुरुआत करनी चाहिए कि मैं समान हूं (आई एम इक्व ल) और मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन समाज में समानता होगी."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एक बेहद महत्वपूर्ण दिन है. मुझे लगता है कि अगर साल में एक दिन पुरुषों के लिए भी समर्पित हो तो यह अच्छा होगा." मेनका दिल्ली महिला आयोग के वार्षिक पुरस्कार समारोह में बोल रही थीं. उन्होंने देश की महिलाओं को ट्विटर पर डब्ल्यूसीडी मंत्रालय के 'आई एम इक्व ल' अभियान से जुड़ने का आग्रह भी किया.
उन्होंने कहा, "हमें यह कहने से शुरुआत करनी चाहिए कि मैं समान हूं (आई एम इक्व ल) और मुझे पूरा भरोसा है कि एक दिन समाज में समानता होगी."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं