नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष कॉलेज सेंट स्टीफेंस में एक ईसाई प्रार्थना गृह के मुख्य द्वार पर कथित रूप से विवादित बातें लिखे होने के संबंध में उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है. छात्र संघ के अध्यक्ष साई आशीर्वाद ने इससे पहले कहा था कि ‘मंदिर यहीं बनेगा’ जैसी भड़काऊ बातें ईसाई प्रार्थना गृह के मुख्य द्वार पर लिखी पाई गई हैं. जबकि चैपल के क्रॉस के पीछे कल ‘ओम’ का संकेत और ‘मैं नर्क जाने वाला हूं’’ लिखा हुआ मिला था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में हर चार में से एक छात्रा को करना पड़ता है यौन उत्पीड़न का सामना : रिपोर्ट
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आज का संदेश स्पष्ट था.’’ दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है. कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को 28 अप्रैल से परीक्षा की तैयारियों के लिए छुट्टी दे दी है. सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा वाले कॉलेज आ रहे हैं.
VIDEO: बदसलूकी के विरोध में दिल्ली में पत्रकारों का मार्च
कॉलेज के प्राचार्य जॉन वर्गीज इस बारे में टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय में हर चार में से एक छात्रा को करना पड़ता है यौन उत्पीड़न का सामना : रिपोर्ट
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, आज का संदेश स्पष्ट था.’’ दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है. कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को 28 अप्रैल से परीक्षा की तैयारियों के लिए छुट्टी दे दी है. सिर्फ प्रायोगिक परीक्षा वाले कॉलेज आ रहे हैं.
VIDEO: बदसलूकी के विरोध में दिल्ली में पत्रकारों का मार्च
कॉलेज के प्राचार्य जॉन वर्गीज इस बारे में टिप्पणी करने के लिए उपलब्ध नहीं हो सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं