विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

मेट्रो स्टेशन से बंद हो चुके नोटों में नौ लाख रुपये के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

मेट्रो स्टेशन से बंद हो चुके नोटों में नौ लाख रुपये के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर एक व्यक्ति को 500 और 1000 रुपये के बंद हो चुके नोटों में नौ लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सीआईएसएफ अधिकारियों को कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर कल शाम करीब साढ़े चार बजे सामान की जांच करने वाली एक्स-रे मशीन पर लावारिस बैग मिला.

उन्होंने शनिवार को बताया कि बैग की जांच संभावित बम होने के खतरे तौर पर की गई तो इसमें से बंद हो चुके नोटों में नौ लाख रुपये मिले. कुछ देर बाद आरआर मारवाह नाम का व्यक्ति आया और उसने बैग पर दावा करते हुए कहा कि वह इसे स्कैनर पर भूल गया था. उन्होंने बताया कि मामले को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है, जो मामले की जांच कर रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, 9 लाख के पुराने नोट बरामद, 500 और 1000 के नोट, मेट्रोस्टेशन पर 9 लाख के पुराने नोट, दिल्ली मेट्रो, Noteban, Notebandi, Currency Ban, Man Nabbed With 9 Lakh Old Currency, Delhi Metro