दिल्ली में द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में शनिवार को एक 51 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस की जानकारी के मुताबिक दंपति की पहचान बिहार के 47 वर्षीय हरि बल्लभ और शांति सिंह के रूप में की गई है. वे अपने 22 वर्षीय बेटे और एक 27 वर्षीय बेटी के साथ दिल्ली में रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम दोनों ही लोगों के शव उनके घर से पाए गए. इन पर धारदार हथियार से किए गए वार के कई चोटों के निशान थे.
दिल्ली में एक टीचर ने पत्नी और 3 बच्चों को उतारा मौत के घाट, 2 महीने की मासूम को भी नहीं बख्शा
दंपत्ति की बेटी शाम को जब घर लौटी तो घर का मेन गेट खुला था. उसने अंदर जाकर देखा तो उसके माता-पिता के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं. इसके बाद उसने पुलिस को फोन कर इस घटना की सूचना दी.
लड़को की लड़ाई में बीचबचाव करने पहुंचा बिल्डर तो उसी को मार दी गोली
पुलिस ने कहा कि घर में ऐसे संकेत नहीं मिले कि किसी जबरदस्ती घुसने की कोशिश की हो. न ही कोई तोड़फोड़ की गई है. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.
वीडियो: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में हुईं 5 हत्याएं, बढ़ा क्राइम का ग्राफ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं