विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2017

घर लूटकर ट्रांसजेंडरों ने कराया ब्रेस्ट इम्प्लांट, दो ट्रांसजेंडर गिरफ्तार

घर लूटकर ट्रांसजेंडरों ने कराया ब्रेस्ट इम्प्लांट, दो ट्रांसजेंडर गिरफ्तार
पुलिस ने दो ऐसे ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट के लिए एक घर में चोरी की
नई दिल्ली: कोई मजबूरी में चोरी करता है तो किसी का काम ही चोरी करना होता है. लेकिन कोई खूबसूरती बढ़ाने के लिए चोरी करता पकड़ा जाए तो सुनने में अटपटा जरुर लगेगा, लेकिन यह सच है. दिल्ली पुलिस ने एक घर में लूटपाट करने वाले दो ट्रांसजेंडरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए ट्रांसजेंडरों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह लूटपाट अपने शरीर का आकर्षण बढ़ाने के लिए ब्रेस्ट इम्प्लांट के लिए की थी.

दक्षिण पूर्व दिल्ली के सीआर पार्क इलाके के एक घर में कीमती सामान की लूटपाट करने वाले दो ट्रांसजेंडरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ट्रांसजेंडरों ने लूट की रकम का इस्तेमाल ब्रेस्ट इम्प्लांट में किया था. इस मामले में घर के घरेलू सहायक को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद लापता चल रहे घरेलू सहायक को देवली से गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रांसजेंडरों को भी सीमापुरी इलाके से पकड़ लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com