विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2020

अगले 2 घंटे में दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग

बुधवार रात से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार हुई बारिश ने मौसम का मिजाज तो ठंडा कर दिया था लेकिन सड़क पर चलने ट्रैफिक और लोगों की मुसीबत बढ़ दी थी.

अगले 2 घंटे में दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग
नई दिल्ली:

पिछले दो दिन में हुई बारिश (Delhi Rain) से जगह-जगह जलजमाव झेल रही राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज फिर बारिश की आशंका है. मौसम विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली में अलग-अलग इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है. बता दें कि बुधवार रात से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार हुई बारिश ने मौसम का मिजाज तो ठंडा कर दिया था लेकिन सड़क पर चलने ट्रैफिक और लोगों की मुसीबत बढ़ दी थी. कई जगहों पर पानी की खबरें आई. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मौसम विभाग ने कहा है, 'अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली के कई इलाकों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश होगी.' 


 

बुधवार रात से जारी बारिश को लेकर गुरुवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया था कि सुबह साढ़े 5 बजे तक आयानगर मौसम केन्द्र में 99.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं, पालम और रिज मौसम केन्द्र में क्रमश: 93.6 मिमी और 84.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.  आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में 68 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के 15 मिमी से कम होने पर उसे हल्की, 15 से 64.5 मिमी के बीच होने पर मध्यम और 64.5 मिमी से अधिक होने पर भारी बारिश की श्रेणी में रखा जाता है. इस बीच, भारी बारिश के कारण कई प्रमुख मार्गों पर पानी भरने से यातायात धीमा पड़ गया. 

जलभराव में बैलगाड़ी से निकले लोग तो गौतम गंभीर का केजरीवाल पर तंज, बोले- ये 21वीं सदी के तुगलक की दिल्ली!

वहीं दिल्ली यातायात पुलिस ने उच्च न्यायालय के पास एक पेड़ के गिरने से वहां यातायात धीमा होने की जानकारी दी. राजा गार्डन और मायापुरी फ्लाईओवर पर भी काफी पानी भर गया है. राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बाद अब बारिश की जो कमी थी वह पूरी होने की संभावना है. 

आईएमडी के अनुसार बुधवार शाम तक शहर में अगस्त में होने वाली बारिश की तुलना में इस साल अब तक 72 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. पिछले 10 साल में यह सबसे कम बारिश है. अभी तक दिल्ली में मानसून में 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है.  आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में ‘‘रात भर बारिश जारी रही'' और अगले दिन में भी बारिश होने की संभावना है. 

( इनपुट एजेंसी भाषा से भी )

दिल्ली में जगह-जगह भर गया पानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com