विज्ञापन
This Article is From May 24, 2016

'रद्द हो सकते हैं दिल्‍ली की बिजली कंपनियों के लाइसेंस'

'रद्द हो सकते हैं दिल्‍ली की बिजली कंपनियों के लाइसेंस'
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली की बिजली कंपनियों के लाइसेंस रद्द हो सकते हैं। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की तीनों बिजली वितरण कंपनियों के सीईओ के साथ मंगलवार को बैठक हुई जिसके बाद दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी दी।

सत्येंद्र जैन ने कहा कि "सीएम ने बिजली कंपनियों को साफ़ कहा है कि एक हफ्ते में सब ठीक करो वरना हम सख्त से सख्त कदम उठाएंगे, लाइसेंस भी रद्द करना पड़ा तो वो भी करेंगे।" जैन ने बताया कि बिजली कंपनियों ने सरकार को बताया हैं कि उनके पास बिजली की कोई कमी नहीं है जो पिछले हफ्ते दस दिन में दिक्कत आई वो लोकल फॉल्ट के कारण थी।

दिल्ली के अंदर बीते दिनों में बिजली की मांग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। शुक्रवार को दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 6188 मेगावाट पहुंच गई थी जो की आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली के ऊर्जा मंत्री, सत्‍येंद्र जैन, लाइसेंस रद्द, अरविंद केजरीवाल, बिजली वितरण कंपनियां, Satyendra Jain, Delhi Power Minister, License May Canceled, Delhi Power Companies, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com