विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

दिल्ली में खुदरा व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाले कानून हटेंगे : केजरीवाल

दिल्ली में खुदरा व्यापार को नुकसान पहुंचाने वाले कानून हटेंगे : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुदरा व्यापारियों से उन कानूनों की सूची देने को कहा है, जिससे उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है, ताकि उन्हें हटाया जा सके। साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से उनके लाभ के लिए किए गए विभिन्न उपायों के बावजूद टैक्स कलेक्शन में गिरावट को लेकर चिंता जताई।

खुदरा व्यापारियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे यह बताया गया है कि व्यापारियों को कारोबार करने के लिए 36 विभागों के पास जाना होता है। आप बताइए कौन से विभाग और कानून व्यापार को प्रभावित कर रहे हैं, सरकार उसे दूर करेगी। उन्होंने कहा, पहले एक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 27 प्रकार की मंजूरी की जरूरत होती थी। अब केवल 20 मिनट में मंजूरी ली जा सकती है, जबकि पहले इसमें चार महीने लगते थे।

खुदरा व्यापारियों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने वैट को सरल बनाया और अभी भी उस पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, लेकिन उसके बावजूद टैक्स कलेक्शन कम रहा है। मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सरकार आपके धन को चुराने की अनुमति नहीं देगी और उसे कल्याण एवं विकास कार्यों में लगाएगी।

उल्लेखनीय है कि 'आप' ने विधानसभा चुनाव के दौरान दावा किया था कि 49 दिन के उसके शासन में टैक्स कलेक्शन बढ़ा था, लेकिन लेफ्टिनेंट गवर्नर के शासन में इसमें कमी आई।

वायदा कारोबार का विरोध करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कीमत वृद्धि का यह एक बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि इससे देश में खुदरा व्यापारियों को नुकसान हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, खुदरा कारोबार, रिटेल, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Retail Trading, Aam Aadmi Party