विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

केजरीवाल और मैं साथ चलेंगे, लेकिन मतभेद बने रहेंगे : नजीब जंग

केजरीवाल और मैं साथ चलेंगे, लेकिन मतभेद बने रहेंगे : नजीब जंग
दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास संविधान की व्याख्या करने की गुंजाइश है। उन्होंने केजरीवाल के साथ अपने तल्ख संबंधों पर पहली बार प्रतिक्रिया जाहिर की।

व्यापक मुद्दे पर बात करते हुए जंग ने कहा कि हर महीने सम-विषम योजना लागू करना बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि यह मेट्रो रेल प्रणाली और निगरानी तंत्र पर अत्यधिक दबाव डालेगा।

एक इंटरव्यू के दौरान खुद को कुत्ता कहे जाने के बारे में पूछे जाने पर जंग ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की भाषा अनुचित है।

राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों से बातचीत की जाए
उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि उन्होंने जेएनयू परिसर में कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी को लेकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन नहीं किया है। साथ ही उनका सुझाव है कि इसके बजाय उनसे बातचीत की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को आगजनी की स्थिति में बुलाया जाए, न कि नारेबाजी होने पर। जंग ने इंडिया टुडे टीवी चैनल से कहा कि वह राष्ट्र विरोध को बढ़ावा नहीं देंगे। वह महज नारेबाजी को लेकर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, उपराज्यपाल, नजीब जंग, अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung, Friend, Delhi