विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2019

कनॉट प्लेस के रेस्तरां में जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिल रही है 370 रुपये की छूट

अगर आप जम्मू एवं कश्मीर से हैं, तो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्तरां की सुपर साइज थाली पर 370 रुपये की छूट पा सकते हैं.

कनॉट प्लेस के रेस्तरां में जम्मू-कश्मीर के लोगों को मिल रही है 370 रुपये की छूट
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अगर आप जम्मू एवं कश्मीर से हैं, तो दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्तरां की सुपर साइज थाली पर 370 रुपये की छूट पा सकते हैं. इस बड़े आकार की थाली में लगभग सभी राज्यों का स्वाद चखने को मिलता है. आडरेर 2.1 नामक रेस्तरां अपने दिलचस्प व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर फिलहाल जम्मू एवं कश्मीर का आधिकारिक पहचान पत्र दिखाकर 'अनुच्छेद 370' थाली पर पूरे 370 रुपये की विशेष छूट की पेशकश की जा रही है. यहां शाकाहारी थाली की कीमत 2,370 रुपये और गैर शाकाहारी (नॉन वेज) थाली की कीमत 2,669 रुपये (कर रहित) है.

खाने का बिल आया 180 रुपये, ढाबा मालिक से पूछा तो लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर मार डाला

जम्मू एवं कश्मीर के शाकाहारी मेनू में कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शमी, दम आलू और कहवा शामिल हैं. वहीं नॉन-वेज में कश्मीरी पुलाव, खमीर की रोटी, नदरू की शमी, रोगन जोश और कहवा को शामिल किया गया है. रेस्तरां इससे पहले भी कुछ अलग तरह की थाली शुरू करने के लिए प्रसिद्ध रहा है.

जाति प्रमाण पत्र मामला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज

यहां 'मोदी जी 56 इंच थाली' से 'बाहुबली पिक्चर' जैसी थाली भी काफी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी है. इसके अलावा आम चुनावों का जश्न मनाने के लिए इस रेस्तरां ने 'युनाइटेड इंडिया थाली' भी पेश की थी.

VIDEO: जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे हटती पाबंदियां

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com