
जामिया मिल्लिया इस्लामिया न्यू पेंशन स्कीम लागू करने में अव्वल है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
न्यू पेंशन स्कीम लागू करने में जामिया मिल्लिया को पहल स्थान
देश की कुल 557 केन्द्रीय स्वायत्त इकाइयों में अव्वल
एनपीएस के पांच महत्वपूर्ण निगरानी नियामकों में जामिया अव्वल
यह भी पढ़ें: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दुर्लभ क़ुरानों और अनूठी खुशखती की प्रदर्शनी
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर तलत अहमद, प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर शाहिद अशरफ, रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी, फाइनेंस आफिसर संजय कुमार ने पीएफआरडीए सम्मेलन में जेएमआई की इस तीन सदस्यीय टीम के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की. प्रो अहमद ने कहा, यह बहुत ही संतोषजनक है कि एनपीएस को पारदर्शी तरह से लागू करने के लिए पीएफआरडीए ने जेएमआई को मान्यता दी और उसकी सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की.‘‘ इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है कि देश की कुल 557 केन्द्रीय स्वयत्त इकाइयों में जेएमआई को इन नए पेंशन निमयों को लागू करने के मामले में अव्वल जगह मिली है.‘‘
यह भी पढ़ें: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने NIRF की नई रैंकिंग में हासिल किया 23वां नंबर
उन्होंने कहा, यह बहुत ज़रूरी है कि विश्वविद्यालय के वित्त संबंधी सभी कार्यों और नियमों को सरकार की हिदायतों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से लागू किया जाए. जेएमआई के फाइनेंस ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय सभी संबंधित लोगों को उनके पिछले वेतन माह का एनपीएस क्रेडिट निर्धारित समय के सात दिन के भीतर अदा कर दिया जाता है. इसके लिए जेएमआई यह सुनिश्चित करता है कि पेंशन के लिए भेजी गई रक़म समय से अपलोड कर दी जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं