विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

कार नीति पर बोले जयराम - 5 साल पहले शीला दीक्षित को दिया था यही सुझाव

कार नीति पर बोले जयराम - 5 साल पहले शीला दीक्षित को दिया था यही सुझाव
जयराम रमेश
पेरिस: पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश का कहना है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में कारों की संख्या सीमित करने के लिए जो नई नीति ला रही है उसका सुझाव उन्होंने 5 साल पहले ही तत्कालीन मंत्री शीला दीक्षित को दिया था।

रमेश ने पेरिस में एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में कहा कि तब उनका सुझाव नहीं माना गया लेकिन अभी वो इस बात से खुश हैं कि केजरीवाल सरकार इस तरह का नियम बना रही है जिससे कारों की संख्या कम हो सके। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि जनवरी से हफ्ते में हर रोज़ बारी-बारी से सम या विषम नंबर की गाड़ियां ही चल पाएंगी क्योंकि ट्रैफिक के साथ साथ प्रदूषण राजधानी में बड़ा संकट बन रहा है।

जयराम रमेश ने ये भी कहा कि इस नीति को कारगर बनाने के लिये मंत्रियों और अफसरों पर भी सख्ती से इसे लागू करना होगा। अगर सरकारी अफसर और मंत्री इन नियमों का पालन नहीं करते तो फिर सड़क पर कारों की संख्या कम करने की कोशिश बेमानी हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com