विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2022

जहांगीरपुर हिंसा : वीडियो से चेहरे के मिलान के लिए पुलिस ने फोरेंसिक लैब से खिंचवाई आरोपियों की फोटो

कुछ आरोपियों को चेहरा पहचानने वाली प्रणाली की मदद से पकड़ा गया है, जिसका इस्तेमाल दिल्ली पुलिस संवेदनशील मामलों को सुलझाने के लिए कर रही है.

जहांगीरपुर हिंसा : वीडियो से चेहरे के मिलान के लिए पुलिस ने फोरेंसिक लैब से खिंचवाई आरोपियों की फोटो
जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों में संघर्ष हुआ था
नई दिल्‍ली:

Jahangirpuri violence: जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार आरोपियों को दिल्ली पुलिस फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में ले गई जहां उनके उसी कोण से फोटो खींचे गए जिसमें वे CCTV फुटेज और वीडियो में दिख रहे हैं. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अदालत से आदेश लेने के बाद पूरी कवायद को अंजाम दिया गया. पुलिस ने कहा कि चेहरा पहचानने वाली प्रणाली से कई आरोपियों को पकड़ा गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो और लोगों सद्दाम खान और सांवर मलिक उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है. इससे पहले 37 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो नाबालिगों को पकड़ा गया है. पुलिस ने कहा कि कुछ आरोपियों को चेहरा पहचानने वाली प्रणाली की मदद से पकड़ा गया, जिसका इस्तेमाल दिल्ली पुलिस संवेदनशील मामलों को सुलझाने के लिए कर रही है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 37 आरोपियों के खिलाफ जुलाई में आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है. इस अधिकारी ने बताया, “शुरुआती जांच स्थानीय खुफिया इकाई के जरिए की गई थी. स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों की शिनाख्त करने में मदद की है. इसे तकनीकी रूप से बहुत ठोस सबूत बनाने के लिए हमने अदालत से आदेश लिया और एफएसएल के जरिए तस्वीरें खिंचवाईं. तस्वीरों का मिलान उपलब्ध वीडियो के साथ किया जाएगा.” 

उन्होंने बताया, “आरोपियों को जेल से एफएसएल ईकाई ले जाया गया और उनके उसी कोण से फोटो खिंचवाए गए जिसमें वे वीडियो में दिखे थे. एफएसएल के पास इसमें एक विशेषज्ञ इकाई है. अभी रिपोर्ट नहीं आई है.” अधिकारियों ने कहा कि यह प्रक्रिया पहले भी इस्तेमाल की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी छह और आरोपियों की गिरफ्तारी की जानी है. अप्रैल में जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों में संघर्ष हो गया था जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी जख्मी हो गया था.

* J&K : राजौरी में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
* "विपक्ष को खत्म करना चाहती है BJP..." : NDTV से बोले बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव
* जगदीप धनखड़ बने भारत के 14वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com