विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2018

सर्वदलीय बैठक में PM मोदी के सामने बोले संजय सिंह, दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष दिल्ली सरकार के कामों में रुकावटें डालने का मुद्दा उठाया है.

सर्वदलीय बैठक में PM मोदी के सामने बोले संजय सिंह, दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है
संजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष दिल्ली सरकार के कामों में रुकावटें डालने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने बुधवार से शुरु हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार द्वारा आयोजित सर्वदलीय बैठक में यह मुद्दा उठाया. बैठक के बाद सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा ‘‘उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद दिल्ली के उपराज्यपाल दिल्ली सरकार को चलने नहीं दे रहे हैं. ये कोई सामन्य बात नहीं है.’’ 

यह भी पढ़ें: JDU नेता संजय सिंह बोले- 2019 का चुनाव बिना नीतीश कुमार के नहीं जीत सकती BJP

उन्होंने बताया, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री से पूछा कि हमारा गुनाह क्या है? हम दिल्ली के हर घर में राशन पहुंचाना चाह रहे हैं, सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहते हैं, लेकिन हमें आप काम नहीं करने दे रहे हैं. यह संघीय ढांचे के खिलाफ़ है." राज्यसभा में आप संसदीय दल के नेता सिंह ने कहा कि बैठक में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद दिल्ली सरकार के कामों में रुकावट डालने का मुद्दा उठाया.  

VIDEO: आप नेता संजय सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री को देंगे 10 लाख पत्र
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार को काम करने नहीं दिया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com