दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने महिला IAS के साथ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में एक IRS ऑफिसर सोहेल मालिक को गिरफ्तार किया. महिला IAS ने IRS पर छेड़खानी के आरोप लगाए थे.
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने के लिए आरोपी उसके साथ काम कर रहा था. तब से ही आरोपी उसे अश्लील मैसेज कर रहा है. वहीं, कई बार बिना नाम के उसके दफ्तर और घर में गिफ्ट भी भेजे.
साथ ही वो उसके घर और दफ्तर के भी बाहर आया. ऐसा करने से मना करने के बाद भी आरोपी नहीं माना. ऐसे में पुलिस में शिकायत करनी पड़ी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी IRS को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें -
-- मोदी सरकार की योजनाओं ने वास्तव में महिलाओं को सशक्त बनाया है: जेपी नड्डा
-- गर्मियों में यात्रियों के लिए रेलवे की खास तैयारी, 380 विशेष ट्रेनें लगाएंगी 6,369 फेरे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं