विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2017

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका के तहत पुलिस ने जारी की यह लिस्ट

15 अगस्त के मौके देश की राजधानी हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कई एडवाइजरी जारी कर चुकी है.

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका के तहत पुलिस ने जारी की यह लिस्ट
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हमले की आशंका के तहत पुलिस ने जारी की यह लिस्ट
नई दिल्ली: 15 अगस्त के मौके देश की राजधानी हाई अलर्ट पर है. दिल्ली पुलिस आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए कई एडवाइजरी जारी कर चुकी है. पुलिस ने दिल्ली में तमाम जगहों पर वॉन्टेड संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों में अलग अलग से संगठनों के कुल 23 संदिग्ध आतंकियों के बारे में जानकारी दी गई है यानी कुल 23 आतंकियों की तलाश है. 

पढ़ें- बीजेपी एमएलए अवतार सिंह भड़ाना के बेटे की कंपनी के नाम से रजिस्टर पोर्श कार ने मारी टक्कर

जिन संदिग्ध आतंकियों की तलाश है, उनमें अलकायदा के 7 संदिग्ध आतंकी हैं. 

1-मोहम्मद शारजील अख्तर 
2-मोहम्मद रहमान 
3-अबु सुफयान 
4-मोहम्मद आशियाँ 
5-सैयद मोहम्मद जीशान अली 
6-सबील अहमद मोहम्मद शाहीद फैसल 
7-मोहम्मद उमर 

इंडियन मुजाहिद्दीन के 6 संदिग्ध आतंकी हैं
1-अफीफ जैलानी 
2-अब्दुल कादिर सुल्तान अरमार 
3-आरिज़ खान 
4-मोहम्मद साजिद(बड़ा) 
5-मिर्ज़ा सादाब बेग 
6-डॉक्टर शाहनवाज 

वीडियो- दिल्ली पुलिस के दस्ते में शामिल हुईं 24 पराक्रम वैन


इंडियन मुजाहिद्दीन के ही कर्नाटका मोड्यूल के 5 संदिग्ध आतंकी हैं
1-शबन्दरी मोहम्मद इक़बाल 
2-रियाज़ भटकल 
3-आमिर रेज़ा खान 
4-जुल्फिकार फ़ैयाज़ अहमद कागज़ी 
5-राहिल शेख

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com