विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

ऑड-ईवन स्कीम को बेहतर रूप में जल्द लाएंगे : अरविंद केजरीवाल

ऑड-ईवन स्कीम को बेहतर रूप में जल्द लाएंगे : अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम को समर्थन के लिए दिल्लवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही इस योजना के बेहतर स्वरूप की घोषणा होगी और उसे लागू किया जाएगा, जिसमें जरूरी 'सावधानियां और बदलाव' शामिल होंगे।

ऑड-ईवन स्कीम की 'बड़ी सफलता' को लेकर आयोजित धन्यवाद सभा में केजरीवाल ने कहा कि इस प्रयोग में दिल्लीवासियों की करीब 100 फीसदी भागीदारी देखने को मिली। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि योजना के दूसरे चरण में सभी को शामिल किया जाएगा और सरकार ने दिशा में पहले ही काम आरंभ कर दिया है।

बहरहाल, गोपाल राय ने इस बारे में ब्योरा नहीं दिया। दिल्ली सरकार सोमवार को ऑड-ईवन योजना के प्रभाव और इसके भविष्य को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्लावासियों को बधाई दी। उन्होंने इस योजना के दौरान कार पूल करने को लेकर देश के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की मुख्य रूप से प्रशंसा की।

केजरीवाल ने कहा कि न्यायमूर्ति ठाकुर के कार पूल के फैसले ने 'लाखों-करोड़ों लोगों को प्रेरित किया।' उन्होंने कहा, सोमवार को अलग-अलग विभागों की बैठक इस बात को समझने के लिए हो रही है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच लागू इस योजना को लेकर क्या परेशानियां आईं। आने वाले दिनों में इस योजना के बेहतर स्वरूप का ऐलान किया जाएगा, जिसमें सावधानियां और बदलाव शामिल होंगे। इसे जल्द लागू भी किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सम-विषम योजना, ऑड-ईवन स्कीम, दिल्ली सरकार, प्रदूषण, Arvind Kejriwal, Odd-even Scheme, Delhi, Pollution