विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2017

New Year 2018 पर जाम में फंसे बगैर करना चाहते हैं पार्टी तो भूल कर भी न करें इन रूट्स का इस्तेमाल

नए साल के मौके पर दिल्ली पुलिस शराब पी कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी करेगी कड़ी कार्रवाई

New Year 2018 पर जाम में फंसे बगैर करना चाहते हैं पार्टी तो भूल कर भी न करें इन रूट्स का इस्तेमाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नए साल के जश्न को ध्यान नें रखते हुए राजधानी में विशेष ट्रैफिक रूट्स तैयार किया है. ऐसे में कई रूट पर शाम के बाद वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. लिहाजा ऐसे में अगर आप नए साल पर जश्न करने की तैयारी में हैं तो आपको पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को ध्यान में रखना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस को लेकर विशेष तैयारी की है. 31 दिसंबर की रात आठ बजे के बाद किसी को भी वाहन को कनॉट प्लेस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Happy New Year 2018: जानिए क्यों 1 जनवरी को ही मनाते हैं नया साल

एडवाइजरी के अनुसार रात में आठ बजे के बाद मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रंजीत सिंह फ्लाइओवर, मिंटो रोड, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, चेम्सफोर्ड रोड, आरके आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त, गोल मार्केट, जीपीओ, पटेल चौक, केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड क्रासिंग, जय सिंह रोड- बंगला साहेब लेन पर जाने से वाहनों को रोका जाएगा. सिर्फ दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए स्टीकर लगे वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जाएगा. आपको भी चाहिए कि आप इन रूट्स को न लें. 

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर 2018 को घर पर एंजॉय करने के 5 सुपर कूल तरीके, पैसे और वक्त दोनों की बचत

इस दौरान पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी स्पेशल मुहिम चलाएगी. इन रूट्स के अलावा जिन और रूट्स पर स्पेशल अरेंजमेंट किए गए हैं उनमें- साकेत, एम ब्लॉक मार्केट ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, नई फ्रेंड्स कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, साउथ  एक्सटेंशन, मेहरौली, आया नगर, खानपुर, नेहरू प्लेस, गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन, वसंत विहार, वसंत कुंज, कापसहेड़ा, द्वारका, राजौरी गार्डन, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी, पीतमपुरा, अशोक विहार, जीटी कर्नाल रोड, करकरडूमा, लक्ष्मी नगर, प्रीतविहार , मयूर विहार फेज वन और फेज टू शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: मंदिरों में भी मनाया जाता है न्यू ईयर, युवा भी लेतें हैं बढ़-चढ़कर हिस्सा

इन रास्तों का करें प्रयोग- पुलिस ने इस मौके पर इन रास्तों के इस्तेमाल की सलाह दी है. नार्थ से साउथ जाने के लिए (रिंग रोड से आईएसबीटी से आश्रम जाने के लिए दिल्ली गेट, बाहदुर शाहजफर मार्ग, मथुरा रोड होते हुए आश्रम पहुंचे, इसी तरह इन्हीं रास्तों से आप आईएसबीटी भी पहुंच सकते हैं, रानी झांसी मार्ग , पंचकुइंया रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा रोड और रानी झांसी मार्ग, पंचकुइंया रोड, हनुमान मूर्ति और रिंग रोड.

VIDEO: नए साल के मौके पर मुंबई में चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था


ईस्ट से वेस्ट के लिए( रिंग रोड, भैंरों रोड, सी हेक्सागन- इंडिया गेट, अकबर रोड, मदर टेरेसा रोड, आरएमएल, पार्क स्ट्रीट और शंकर रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
New Year 2018 पर जाम में फंसे बगैर करना चाहते हैं पार्टी तो भूल कर भी न करें इन रूट्स का इस्तेमाल
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com