विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

देखें : गुरुग्राम टोल नाके पर बस ड्राइवर ने टोल देने से इंकार किया, गेट तोड़कर फरार

देखें : गुरुग्राम टोल नाके पर बस ड्राइवर ने टोल देने से इंकार किया, गेट तोड़कर फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुरुग्राम: गुरुग्राम यानि गुड़गांव के एक टोल नाके पर बस ड्राइवर की दबंगई देखने को मिली। टोल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बस ड्राइवर की हरकत हैरान कर देने वाली है।

हुआ यूं कि रोज़ की तरह टोल गेट पर गाड़ियां भुगतान के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रही थीं। एक कार ने टोल टैक्स दिया और आगे बढ़ गई जिसके बाद गेट बंद कर दिया गया।

इसके बाद एक सफेद रंग की निजी बस का नंबर आया, टोल के एक कर्मचारी ने उसे रोका, बस कुछ देर के लिए रुकी लेकिन अगले ही पल कर्मचारी को धक्का मारते हुए और गेट को तोड़ते हुए निकल गई।

बजरंग सिटी बस सर्विस की इस गाड़ी की यह कारस्तानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे ANI ने ट्वीट किया है -

 
गुरुग्राम टोल प्लाज़ा पर इस तरह की वारदात पहली बार नहीं हुई है। कुछ दिन पहले इसी टोल प्लाजा पर गाड़ी की आरसी मांगने पर गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सामने आई थीं। जब टोल क्लेक्टर ने फॉर्च्यूनर कार सवार से आरसी मांगी तो कार चालक ने अपने साथियों को बुला लिया और फिर करीब दो दर्जन लोगों ने टोल पर आकर तोड़फोड़ की और टोल कर्मियों को पीटा। यहां तक कि एक व्यक्ति ने तो टोल पर रखी झाड़ू से ही टोल बूथ के शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया। गुंडों ने लात से भी शीशों को चकनाचूर कर दिया। इसके बाद टोल पर हंगामा करने आए लोगों ने टोल कर्मियों को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, गुरुग्राम टोल प्लाजा, टोल नाका, बस सर्विस, Gurgaon, Gurugram Toll Plaza, Toll Naka, Bus Service
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com