विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2017

हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचकर होगी? हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई

राम रहीम को दोषी क़रार दिए जाने के बाद डेरा समर्थकों की हिंसा  के दौरान संपत्ति के नुक़सान और उसकी भरपाई पर मंगलवार को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट सुनवाई करेगा.

हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचकर होगी?  हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
गुरमीत राम रहीम सिंह (फाइल फोटो)
डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है.डेरा समर्थकों की हिंसा  के दौरान संपत्ति के नुकसान और उसकी भरपाई पर आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट ने राम रहीम के वकील से डेरा की सभी संपत्तियों की लिस्ट मांगी थी, साथ ही अगली सुनवाई तक किसी भी संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी थी.

25 जुलाई को राम रहीम पर फैसला आने के बाद समर्थकों ने  पंचकुला, हिसार, सिरसा समेत पंजाब, दिल्ली के इलाकों में सरकारी और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें : गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने से पहले जज ने कही ये बातें

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के नागरिक मोहम्मद शकील द्वारा दाखिल जनहित याचिका में केंद्र और हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और यूपी सरकार से पब्लिक प्रापर्टी की रक्षा करने के आदेश देने की मांग की गई है. मांग में इस तरह की हिंसा से पब्लिक प्रापर्टी बचाने के लिए मैकेनिज्म बनाने की मांग भी की गई है.

गुरमीत राम रहीम से भरोसा उठने लगा है समर्थकों का?

याचिका में यह मांग भी की गई है कि डेरा चीफ के समर्थकों द्वारा जिन लोगों की संपत्ति का नुकसान हुआ उनका खर्च गुरमीत राम रहीम की संपत्ति बेचकर वसूला जाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com