विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2019

अस्पताल में पार्किंग की पर्ची को लेकर गार्ड की बुरी तरह पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

देश की राजधानी दिल्ली स्थित होली फैमिली अस्पताल के पार्किंग में तब हाथाईपाई हो गई, जब गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों ने गार्ड को बुरी तरह से पीट दिया.

अस्पताल में पार्किंग की पर्ची को लेकर गार्ड की बुरी तरह पिटाई, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
अस्पताल में पार्किंग की पर्ची को लेकर गार्ड की बुरी तरह पिटाई
नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली स्थित होली फैमिली अस्पताल के पार्किंग में तब हाथाईपाई हो गई, जब गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों ने गार्ड को बुरी तरह से पीट दिया. बीती रात करीब साढ़े 10 बजे की यह घटना है. मिली जानकारी के मुताबिक 4-5 लड़कों ने कथित तौर पर पार्किंग के पर्ची को लेकर बहस होने पर गार्ड महेश कुमार को बुरी तरह से पीट दिया.

स्टेशन से वापस लौट रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बदमाशों ने किया अगवा, ATM से निकलवाए 1.5 लाख फिर मारा चाकू

लड़कों ने गार्ड को बुरी तरह से पीट दिया और हालत इतनी खराब हो गई कि उसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ गया. हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी साहिल को लाजपत नगर और ग्रेटर नोएडा से नकुल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

Video: दिल्ली में एक के बाद एक वारदात से उठे सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: