गुजरात के सूरत में कुछ लोगों ने मां-बेटी के साथ हैवानियत की ऐसी हदें पार कि की हर किसी की रूह कांप उठी. मां-बेटी दोनों को बाल पकड़ कर सड़क पर खींचा घसीटा और उनके पेट में लात-घूंसे भी मारे. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मां-बेटी को बड़ी ही बेरहमी के साथ डंडे से भी पीटा गया. यह घटना 6 अप्रैल की है. मां-बेटी की पिटाई का आरोप एक सिक्योरिटी गार्ड और अन्य कई लोगों पर लगाया जा रहा है. अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मां-बेटी को पीटते रहे लोग, भीड़ खड़ी देखती रही तमाशा
ये घटना सूरत के एपीएमसी इलाके की है. ये सब 6 अप्रैल को हुआ. हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वहां खड़े लोग चुपचाप खड़े रहे किसी ने भी पिट रहे मां-बेटे को नहीं बचाया. मां-बेटे के साथ हुई इस बेरहमी का वीडियो अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मां-बेटी को किस बेरहमी के साथ मारा जा रहा है. आसपास बहुत लोग खड़े हैं लेकिन मजाल कि कोई बचाने की हिम्मत कर पाया हो.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में क्या दिखा
कहा जा रहा है कि सब्जी चोरी के आरोप में बेटी-मां को जमकर पीटा गया. वायरल वीडियो में बिल्कुल साफ दिख रहा है कि महिला को बाल खींचा जा रहा है और बेटी को मारा जा रहा है, उन पर डंडे बरसाए जा रहे हैं और वहां पर लोग चुपचाप खड़े ये तमाशा देख रहे हैं. हालांकि अब इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन जिस बर्बरता से जिस बेरहमी से मारा गया उसे देख कोई भी सिहर जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं