
- लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से लगभग एक करोड़ रुपये मूल्य का सोने का कलश चोरी हो गया है.
- चोरी हुए कलश का वजन लगभग 760 ग्राम है और इसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक्य तथा पन्ना जड़े हुए थे
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी में कलश मंच से चोरी हो गया.
दिल्ली के लाल किला परिसर में आयोजित जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान से मंगलवार को एक करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे. बीते मंगलवार को कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी पहुंचे थे. उनके स्वागत की अफरातफरी के बीच कलश मंच से गायब मिला. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं.
पुलिस के मुताबिक कलश चुराने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली गई है. लाल किले परिसर में जैन समुदाय का यह अनुष्ठान 15 अगस्त पार्क में चल रहा है और 9 सितंबर तक जारी रहेगा. ऐसा माना जा रहा है कि कलश चुराने वाला कोई जानकर शख्स ही हो सकता है, जिसे पता था कि कलश की कीमत एक करोड़ रुपये के आसपास है. बताया जा रहा है कि अनुष्ठान स्थल से सिर्फ कलश ही चोरी हुआ है.
कलश की चोरी का सीसीटीवी फुटेज
कलश की चोरी का एक सीसीटीवी भी सामने आ गया है. इस वीडियो में एक सफेद धोती-कुर्ता पहने शख्स एक कमरे में चुपके से दाखिल होते हुए नजर आ रहा है. ये शख्स लोगों की नजरों से बचकर कलश को अपने एक थैले में डाल लेता है. फिर बड़े आराम से कमरे से बाहर निकलकर भाग जाता है. इस दौरान संदिग्ध कई कैमरों में कैद हो गया है.
760 ग्राम सोना, 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना...
लाल किला परिसर से अनुष्ठान के दौरान चोरी हुए कलश की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ये कलश सोने-हीरे से जड़ा है. इस कलश का वजन लगभग 760 ग्राम है और पूरी तरह से सोने का बना है. इसके साथ ही इस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए हैं.

कलश चुराने वाले संदिग्ध का फोटो
पुलिस ने बताया कि सोने के कलश की शिकायत दर्ज कराई गई है. अनुष्ठान स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया, तो एक संदिग्ध व्यक्ति पहचान लिया गया है. ये शख्स कई दिनों से धोती-कुर्ता पहनकर अनुष्ठान स्थल के आसपास घूम रहा था. ये लोगों में घुल-मिल गया था. ऐसे में लोगों को उस पर शक नहीं हुआ. इस शख्स ने ओम बिलड़ा के आयोजन स्थल से जाते ही कलश पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हर्ष विहार में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं