विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

आईजीआई एयरपोर्ट पर 2.82 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ दो गिरफ्तार

आईजीआई एयरपोर्ट पर 2.82 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्कुट के साथ दो गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो लोगों को सीमा शुल्क अधिकारियों ने कथित तौर पर 2.82 करोड़ रुपये मूल्य के हांगकांग से सोने के बिस्कुट की तस्करी कर लाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब उन दोनों लोगों से पूछताछ की गई.

दोनों व्यक्ति तब तक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का ग्रीन चैनल पार कर चुके थे. दोनों ही लोग हांगकांग से आ रहे थे. प्रत्येक के पास से एक किलोग्राम वजन के सोने के 10 बिस्कुट बरामद हुए. उन दोनों ने बिस्कुट को अपनी बेल्ट से बांध रखा था. उन्होंने बताया कि दोनों लोगों को सीमा शुल्क कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, IGI Airport, सोने के बिस्‍कुट, Gold Bars