दिल्ली के एक प्रमुख निजी अस्पताल के एक डॉक्टर की कोविड-19 की बीमारी की वजह से मौत हो गई. दक्षिण दिल्ली के ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है एवं विस्तृत जानकारी का इंतजार है. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में अबतक डॉक्टरों, नर्स सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं.
सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले 39 वर्षीय डॉक्टर की मौत शनिवार को दिल्ली सरकार के अस्पताल में कोविड-19 की वजह से हुई. मृतक डॉक्टर गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती थे. अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर ओडिशा के कटक जिले के रहने वाले थे और उनकी मौत कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में हुई.
Video: कोरोना से संक्रमित कांग्रेस विधायक ने PPE किट पहनकर लिया मतदान में हिस्सा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं