विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2017

दिल्ली में यातायात संकेतों को देखकर करते हैं ड्राइविंग, तो भी जा सकते हैं जेल

राष्ट्रीय राजधानी के 14 प्रमुख मार्गो के 85 किलोमीटर के दायरे में किए गए अध्ययन के अनुसार यातायात नियमों के उल्लंघन और दुर्घटना के पीछे ये गलत संकेत हो सकते हैं.

दिल्ली में यातायात संकेतों को देखकर करते हैं ड्राइविंग, तो भी जा सकते हैं जेल
सड़क पर लगाए गए करीब 70 प्रतिशत संकेत गलत तरीके से डिजाइन किये गये हैं
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में वाहन चालकों से सड़क पर लगे यातायात संकेतों के पालन की अपेक्षा की जाती है, लेकिन दिल्ली में ऐसा करने पर आपको जेल जाना पड़ सकता है. राष्ट्रीय राजधानी के 14 प्रमुख मार्गो के 85 किलोमीटर के दायरे में किए गए अध्ययन के अनुसार यातायात नियमों के उल्लंघन और दुर्घटना के पीछे ये गलत संकेत हो सकते हैं. अध्ययन में कहा गया है कि सड़क पर लगाए गए करीब 70 प्रतिशत संकेत गलत तरीके से डिजाइन किये गये हैं या लगाये गये हैं .

दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्र्रैफिक एजुकेशन (आईआरटीई) द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है कि सर्वेक्षण के दौरान 1514 चेतावनी और सूचना देने वाले संकेतों को शामिल किया गया, जिनमें से 1,098 (75 प्रतिशत) तय नियमों के अनुरूप नहीं हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: