दिल्ली के शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रेलवे के परिवर्तित क्वारंटाइन कोच में भर्ती होने के लिए बुधवार को यहां कोविड-19 का पहला संदिग्ध मरीज पहुंचा. अधिकारियों ने कहा कि करीब 15 और मरीजों के आने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस के संदिग्ध और पुष्ट मरीजों के वास्ते रेलवे ने 503 कोच दिल्ली सरकार को कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध कराए हैं. उन्होंने बताया कि शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के रखरखाव डिपो में फिलहाल करीब 50 ऐसे कोच खड़े हैं. रेलवे ने इन कोचों में कुछ बदलाव कर इन्हें मरीजों को ठहराने के लिहाज से तैयार किया है.
उन्होंने बताया कि केवल संदिग्ध मरीजों को यहां रखा जाएगा. उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट संदीप मिश्रा ने बताया कि प्रायोगिक आधार पर दस कोच का परिचालन शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, ‘एक बार यह प्रयोग सफल होने के बाद, अन्य स्थानों पर इस सुविधा को शुरू किया जाएगा.' यह सुविधा रेलवे, सेना और दिल्ली सरकार के एक त्रिपक्षीय सहयोग के अनुसार शुरू की गई है.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भर्ती रोगियों के इलाज के लिए प्रोटोकॉल और आवश्यक एम्बुलेंस प्रदान करेगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, 'नई दिल्ली में रेलवे के शकूर बस्ती कोविड देखभाल केंद्र में पहला मरीज पहुंचा. COVID-19 के खिलाफ इस जंग में हम हर जरूरी मदद उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित हैं. रेलवे ने दिल्ली सरकार को ऐसे 503 कोच उपलब्ध कराए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर करीब 59 मरीजों को रेलवे के पृथक कोच में रखा गया था जिनमें से कई को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी भी मिल चुकी हैं.
VIDEO: कोरोना को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार आमने-सामने
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं