दिल्ली के कमर्शियल हब नेहरू प्लेस में एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर गुरुवार को आग लग गई. इस आग में तीस लोगों को बचा लिया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, आग विशाल टॉवर में एक एलपीजी विक्रेता के कार्यालय में दोपहर के आसपास लगी. अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी हुई तुरंत मौके पर पांच दमकल गाड़ियों को भेजा गया. आग के बीच से लोगों को बचाने में दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "बिना किसी बड़े नुकसान के आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इमारत में फंसे कर्मचारियों को बचाने के लिए हमें काफी समय लगा और कड़ी मेहनत करनी पड़ी."
अधिकारी ने कहा कि विभिन्न मंजिलों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए 24 दमकल गाड़ियां तैनात की गई थीं. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है. इसके लिए जांच शुरू कर दी गई है. बता दें नेहरू प्लेस इलेक्ट्रॉनिक सामानों के लिए काफी मशहूर है. (इनपुट-आइएएनएस)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं