विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

आपातकाल सेवा वाहन रोकने के मामले में AAP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

आपातकाल सेवा वाहन रोकने के मामले में AAP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सड़क जाम कर दिया, घटना के बाद उनके खिलाफ आपातकाल सेवा वाहन को कथित रूप से रोकने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के कारण इलाके में जाम लग गया था। विरोध प्रदर्शन से नाराज कुछ लोगों की आप कार्यकर्ताओं के साथ बहस भी हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को सड़क से अवरोध हटाने के लिए मनाने की कोशिश की ताकि मरीज को अस्पताल ले जा रही कार जा सके, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन जारी रखा।

उन्होंने कहा, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। एक महिला की शिकायत पर खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओखला, आम आदमी पार्टी, अमानतुल्ला खान, शाहीन बाग, आपातकाल सेवा वाहन, FIR, AAP Worker, Emergency Service Vehicles
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com