विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक के ख़िलाफ़ केस दर्ज़, नरेश बाल्यान पर मारपीट का आरोप

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक के ख़िलाफ़ केस दर्ज़, नरेश बाल्यान पर मारपीट का आरोप
नरेश बाल्यान के खिलाफ केस दर्ज
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर मामला दर्ज़ किया गया है. उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान के ख़िलाफ़ एक शख़्स ने मारपीट करने की शिकायत दर्ज़ हुई है.

वहीं विधायक के साथी ने भी दूसरे पक्ष के ख़िलाफ़ मारपीट की शिकायत दर्ज़ कराई. दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर रविवार को केस भी दर्ज़ कर लिया गया है. मोहन गार्डन के रहने वाले हेनरी जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि विधायक नरेश बाल्यान और उनके साथियों ने दफ़्तर में आकर मारपीट की.

हेनर जॉर्ज आरडब्ल्यूए के सदस्य है. इलाके के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज़ कर लिया है. पुलिस अब दोनों पक्षों के लगाए आरोपों की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, नरेश बाल्यान, Naresh Balyan, AAP, Delhi