विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

मर्सडीज दुर्घटना : नाबालिग लड़के की करतूतों ने पिता को पहुंचाया हवालात

मर्सडीज दुर्घटना : नाबालिग लड़के की करतूतों ने पिता को पहुंचाया हवालात
दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज।
नई दिल्ली: दिल्ली के सिविल लाइंस में मर्सडीज से हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से उन तमाम लोगों को कड़ा संदेश मिला जो अपने नाबालिग बच्चों की गैरकानूनी करतूतों को बढ़ावा देते हैं, या नजरअंदाज कर देते हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़के के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।  

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
नाबालिग ने बीते सोमवार को सिविल लाइंस इलाके में मर्सडीज कार से सिद्धार्थ शर्मा को कुचल दिया। पहले पुलिस ने लापरवाही से जान लेने का मामला दर्ज किया लेकिन जांच में पता चला कि इस नाबालिग ने पहले भी कई बार ट्रैफिक के नियमों को तोड़ा है। वह पहले एक और दुर्घटना कर चुका है। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में गैर इरादतन हत्या की धारा लगाकर बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया।

8 अप्रैल को बालिग हुआ आरोपी
पुलिस के मुताबिक अब नाबालिग लड़के को भी नई धारा के तहत पकड़ा जाएगा। हालांकि आरोपी 8 अप्रैल को बालिग हो गया है। सिद्धार्थ शर्मा के परिवार के लोगों का कहना है कि कार्रवाई तब हुई जब वह पुलिस कमिश्नर से मिले। अब वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।

पिता की बात नहीं सुनता था बेटा
आरोपी लड़के के पिता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बेटा उनकी बात सुनता ही नहीं है। पुलिस ने आरोपी के पिता को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी लड़का कहीं बालिग तो नहीं, क्योंकि उसके पास से नार्थ कैम्पस के एक कॉलेज का पहचान पत्र भी मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, मर्सडीज दुर्घटना, सिद्धार्थ शर्मा, आरोपी नाबालिग का पिता गिरफ्तार, गैर इरादतन हत्या, Delhi, Delhi Police, Marcedies Accident, Siddhartha Sharma, Minor Accused