विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2017

दिल्‍ली : लूट एंड स्नैचिंग प्राइवेट लिमिटेड का धंधा करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

नंद किशोर पर हत्या, लूटपाट, डकैती, चोरी, झपटमारी आदि के करीब 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसने अपनी जवानी के समय ही अपराध की दुनिया मे कदम रख दिया था.

दिल्‍ली : लूट एंड स्नैचिंग प्राइवेट लिमिटेड का धंधा करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार
पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद कई मामले सुलझाने का दावा किया है
नई दिल्‍ली: आपने बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी की कहावत तो जरूर सुनी होगी. ऐसे ही बाप बेटे को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है जोकि मोबाइल और लैपटॉप जैसे कीमती गैजेट्स को न सिर्फ बेचते थे बल्कि अपने ही साथियों से वारदातों को अंजाम दिलवाते थे और बाकायदा अपने इस धंधे के लिए चोरों को हायर करते थे. बरहाल इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने करीब 100 मामले सुलझाने का दावा किया है. इनके साथी ज्यादातर ऐसी बसों में वारदातों में अंजाम देते जिनमे भीड़ भाड़ ज्यादा होती. ये लोग लैपटॉप व महंगे फोन रखने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते. इनके इस गिरोह में अलग-अलग जगहों पर कई टीमें काम करती थीं. हर एक टीम में करीब 5-6 लोग होते थे जिनमें से एक मुख्य आदमी होता जिसे इनकी भाषा में ये लोग मशीन कहते हैं.

नंद किशोर उर्फ कराटे को जब लगने लगा कि अब उसकी उम्र बढ़ती जा रही है तो उसने खुद न काम करके इस काम में माहिर लोगों को हायर करना शुरू कर दिया. उसका बेटा सुभाष भी अपने पिता के ही नक्शे कदम पर चल पड़ा और अपने पिता के गैर कानूनी धंधों में उसका साथ देने लगा.

नंद किशोर पर हत्या, लूटपाट, डकैती, चोरी, झपटमारी आदि के करीब 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसने अपनी जवानी के समय ही अपराध की दुनिया मे कदम रख दिया था और इसपर पहला मुकदमा सन 1992 में हुआ था. वह तब से अब तक लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था. शुरू में ये एक था और इसने धीरे धीरे अपना गैंग बना लिया और एक तरह से अपनी एक कंपनी बनाकर ये धंधा करने लगा.

ये भी पढ़ें...
पकड़ा गया 'दयावान' चोर, अमीरों के घर करता था चोरी, गांव में कराता था गरीब लड़कियों की शादी
13 साल का शातिर चोर! पकड़े जाने पर गूंगा-बहरा होने का बहाना कर बच निकलता था

दिल्‍ली आउटर जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने इन्हें एक गुप्त सूचना के आधर पर मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार किया, जहां से इनके पास से चोरी के करीब 54 मोबाइल और एक दर्जन लैपटॉप बरामद किए हैं. बहरहाल पुलिस ने इन शातिर बाप बेटे को गिरफ्तार कर कुछ राहत की सांस जरूर ली है और इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी कई जगह धर पकड़ कर रही है. ये लोग मज़ाक में अपनी कंपनी को लूट एंड स्नैचिंग प्राइवेट लिमिटेड कहते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com