
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खुले में शराब पीते पकड़े गए तो 5 से 10 हजार का जुर्माना और हवालात भी.
अब हर शराब की दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.
साथ ही एक्साइज की टीम शराब की दुकान के आसपास छापा भी मारेगी.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीते दिनों कई शराब की दुकानों पर छापा मारा. मनीष सिसोदिया ने बताया कि मयूर विहार में शराब के एक लाइसेंस पर दो दुकानें चल रही थीं. डिपार्टमेंटल स्टोर में केवल शराब बिक रही थी. उस दुकान को सील कर दिया है. दिल्ली में शराब की दुकान का लाइसेंस चेक करवाया जा रहा है. शराब की दुकान के बाहर सीसीटीवी लगेगा, ताकि दुकान के बाहर कोई शराब न पीने पाए.
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में खुले में शराब पीने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना है. इसलिए हम लोगों से अपील करेंगे कि बाहर शराब न पीएं, लेकिन सात नवंबर के बाद कोई भी शख्स अगर शराब की दुकान के आसपास कोई पीएगा, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, शराब, खुले में शराब पीना, एक्साइज डिपार्टमेंट, मनीष सिसोदिया, Delhi, Liqour, Excise Department, Manish Sisodia