विज्ञापन
This Article is From May 02, 2018

दिल्ली में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

दिल्ली के बवाना इलाके में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें टोनी नाम के बदमाश को गोली लगी है, जबकि उसके 2 साथी पकड़े गए हैं.

दिल्ली में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
मुठभेड़ स्थल पर पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें टोनी नाम के बदमाश को गोली लगी है, जबकि उसके 2 साथी पकड़े गए हैं. मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल भी बाल बाल बच गया. बताया जा रहा है कि, बदमाश सफेद रंग की एक वैन में सवार थे. टोनी और उसके साथी नरेला में कैश वैन लूटने में थे शामिल. आपको बता दें कि, बीते हफ्ते नरेला में कैश वैन लूट की 2 बड़ी घटनाएं हुई थीं. इसमें एक गार्ड और कैशियर की गोली मारकर हत्या मर दी गयी थी. जबकि दूसरी घटना में एक गार्ड और कस्टोडियन घायल हो गए थे. 

यह भी पढ़ें : दिल्‍ली : नरेला में अज्ञात बदमाशों ने लूटी कैश वैन, गार्ड और कैशियर को मारी 20 गोलियां

आपको बता दें कि, दिल्ली के नरेला इलाके में फिल्मी अंदाज में एक कैश वैन को लूट लिया गया था. लुटेरों ने करीब 20-21 राउंड फायरिंग की थी. जिसमें कैश वैन के गार्ड और कैशियर को करीब 20 गोलियां लगीं थीं और दोनों की मौत हो गयी. इससे पहले भी नरेला में ऐसी ही एक और वारदात हुई थी. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली : कैश वैन लूटने आए बदमाश कर्मचारियों के हौसले के आगे हुए पस्त

VIDEO: दिल्ली में कैश वैन लूटी, गार्ड और कैशियर की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: