प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
प्रेट एंड व्हिटनी (पी एंड डब्ल्यू) इंजन में आ रही दिक्कतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बेंगलुरू से पुणे जा रहे गो-एयर के ए-320 नियो विमान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण शनिवार को लौटना पड़ा. गो एयर के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी, जबकि सूत्रों ने दावा किया कि उड़ान के दौरान ही इंजन खराब हो गया और विमान को आपात स्थिति में बेंगलुरू में उतारना पड़ा. विमान में 169 यात्री सवार थे. पायलटों को उड़ान के बीच ही इंजन में कंपन के बारे में पता चला जिसके बाद ऑयल चिप डिटेक्शन अलार्म बंद होने से इसने काम करना बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग
संपर्क किये जाने पर विमान कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उड़ान जी8-283 बीएलआर-पीएनक्यू में तकनीकी अड़चन आयी. मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत कप्तान बेंगलुरू वापस चले गए. विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों में व्यवस्था की गयी.’’ पिछले कुछ महीनों से इंडिगो और गोएयर का विमान पी एंड डब्ल्यू इंजन की दिक्कतों से जूझ रहा है.
VIDEO: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू के हेलीकॉप्टर की ईटानगर में इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले महीने विमानन नियामक डीजीसीए ने एक बयान में कहा था कि प्रेट एंड व्हिटनी (पी एंड डब्ल्यू) इंजन संबंधी दिक्कतों के कारण इंडिगों के सात और गो एयर के दो विमानों को उड़ान से रोकना पड़ा.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : यात्री को पड़ा दिल का दौरा, इंदौर में विमान की आपात लैंडिंग
संपर्क किये जाने पर विमान कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उड़ान जी8-283 बीएलआर-पीएनक्यू में तकनीकी अड़चन आयी. मानक परिचालन प्रक्रिया के तहत कप्तान बेंगलुरू वापस चले गए. विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक उड़ानों में व्यवस्था की गयी.’’ पिछले कुछ महीनों से इंडिगो और गोएयर का विमान पी एंड डब्ल्यू इंजन की दिक्कतों से जूझ रहा है.
VIDEO: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजीजू के हेलीकॉप्टर की ईटानगर में इमरजेंसी लैंडिंग
पिछले महीने विमानन नियामक डीजीसीए ने एक बयान में कहा था कि प्रेट एंड व्हिटनी (पी एंड डब्ल्यू) इंजन संबंधी दिक्कतों के कारण इंडिगों के सात और गो एयर के दो विमानों को उड़ान से रोकना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं