विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2016

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का मैनेजर कई दिनों से गायब, पुलिस से कोई मदद नहीं

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का मैनेजर कई दिनों से गायब, पुलिस से कोई मदद नहीं
अरविंद जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: नोएडा का एक परिवार गायब हुए अपने परिजन की शिकायत लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस के चक्कर काट रहा है. पुलिस उन्हें अपने इलाके का मामला न होना बताकर टालमटोल कर देती है. जिससे अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.

इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के मैनेजर अरविंद जेटली 24 अक्टूबर को घर से शोरूम के लिए निकले थे, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है.

जेटली के परिवार के मुताबिक 57 साल के अरविंद जेटली दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके की एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में मैनेजर के तौर पर काम करते थे, लेकिन 24 अक्टूबर को शोरूम के लिए निकलने के बाद वो वापस घर नहीं लौटे. जब उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन भी बंद बता रहा था. परेशान परिजनों ने शोरूम के स्टाफ से संपर्क साधा, तो पता चला कि दो स्टाफ को दिल्ली के जगतपुरी और मयूर विहार छोड़ कर वो घर की तरफ निकल गए थे.

25 अक्टूबर को भी जब जेटली घर नहीं पहुंचे तो परेशान परिजनों ने मामले की शिकायत नोएडा के सेक्टर 39 थाना में दर्ज कराई. नोएडा पुलिस ने मामले को दिल्ली का बताकर जीरो एफआईआर दर्ज कर लिया. जांच को दिल्ली ट्रांसफर करने की बात कह कर परिजनों को घर भेज दिया.

इस बीच 26 अक्टूबर को नोएडा के एक गांव में जेटली की कार लावारिश हालात में मिली. जेटली के परिजनों ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि नोएडा पुलिस से कोई सूचना नहीं मिली है. इसके बाद से पीड़ित परिवार नोएडा और दिल्ली पुलिस से लगातार संपर्क कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शोरूम का मैनेजर लापता, दिल्‍ली पुलिस, नोएडा प‍ुलिस, अरविंद जेटली, Showroom Manager, Delhi Police, Noida Police, Arvind Jaitley