विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2018

दिल्‍ली के शेखसराय में बीच सड़क कार पर लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

शेख सराय की इस रेड लाइट पर कार में आग लगने के बाद उसमें मौजूद चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला.

दिल्‍ली के शेखसराय में बीच सड़क कार पर लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत
कार में लगी आग
नई दिल्ली: दिल्ली के शेखसराय में एक रेड लाइट पर बीती रात इको वैन कार आगे चल रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई, जिसकी वजह से अचानक इको कार में आग लग गई. अभी लोग कुछ समझ पाते उससे पहले आग काफी तेज हो गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. 

शेख सराय की इस रेड लाइट पर कार में आग लगने के बाद उसमें मौजूद चालक को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. वह अंदर ही फंसा रहा. इसके बाद कार में ही जलकर उसकी मौत हो गई.

दमकल के मुताबिक उन्हें कार के अंदर जला हुआ शव मिला है. तकरीबन देर रात करीब 1:50 की कॉल दमकल विभाग को मिली थी जब तक दमकल पहुँच पाती तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. पुलिस के मुताबिक इको वैन में न्यूज़ पेपर रखे हुए थे जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गाड़ी पेपर सप्लाई करने जा रही थी. फिलहाल अभी तक ड्राइवर की शिनाख्त नही हो पाई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: