विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2021

नौकरी और घर से निकालने का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने कर डाली प्रोफेसर की पत्नी की हत्या

आरोपी ड्राइवर को जब पता चला कि महिला का पति घर से बाहर है तभी उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है.

नौकरी और घर से निकालने का बदला लेने के लिए ड्राइवर ने कर डाली प्रोफेसर की पत्नी की हत्या
आरोपी ड्राइवर से पुलिस कर रही पूछताछ, कबूल किया अपराध (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर की पत्नी की हत्या (Delhi Murder) कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, महिला का गला दबाने के साथ उसे इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए गए थे. पुलिस ने इस मामले में ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौकरी और घर से निकालने की वजह से मृतक महिला से नाराज था. पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली कि बुराड़ी इलाके में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का पहले गला दबाया गया और फिर उसे इलेक्ट्रिक शॉक भी दिए गए. 

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि एक शख्स, जो मृतक महिला के घर में रहता था और ड्राइवर का काम करता था. उसका इस हत्या में हाथ हो सकता है. पुलिस ने जब ड्राइवर राकेश से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

आरोपी ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर की शादी करीब 8 महीने पहले पिंकी नाम की महिला से हुई थी. शादी के बाद ही पिंकी ने उसे घर से निकाल दिया और उसे ऐसा लगा कि पिंकी ने उसकी ज़िंदगी खराब कर दी है. 

सोमवार को जब उसे पता चला कि पिंकी का पति घर से बाहर है तभी उसने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ जारी है.

वीडियो: श्रीनगर में आतंकियों ने फिर दिया टारगेट किलिंग को अंजाम, 24 घंटे में दूसरी वारदात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: