विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2017

डॉ. रणदीप गुलेरिया दिल्ली के एम्स के नये निदेशक बनाए गए

डॉ. रणदीप गुलेरिया दिल्ली के एम्स के नये निदेशक बनाए गए
डॉ. गुलेरिया अटल बिहारी वाजपेयी के निजी चिकित्सक के रूप में काम कर चुके हैं
नई दिल्‍ली: डॉक्टर रणदीप गुलेरिया को शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) का नया निदेशक नियुक्त किया गया. डॉ. गुलेरिया 1992 में सहायक प्रोफेसर के तौर पर एम्स से जुड़े थे. वह अप्रैल, 2011 से पल्मोनरी मेडिसीन एवं स्लीप डिसऑर्डर विभाग के अध्यक्ष थे. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का आदेश कहता है, ‘‘नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने एम्स के पल्मोनरी मेडिसीन एवं स्लीप डिसओर्डर विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर रणदीप गुलेरिया को एम्स के निदेशक पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.’’

आदेश के मुताबिक उन्हें कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल के लिए या 65 साल की उम्र तक के लिए नियुक्त किया गया है. डॉ. गुलेरिया अटल बिहारी वाजपेयी के निजी चिकित्सक के रूप में काम कर चुके हैं और उन्होंने सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली का भी इलाज किया है. डॉ. डी सी मिश्रा तीन साल तक एम्स निदेशक के पद पर रहने के बाद जनवरी में सेवानिवृत हो गए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डॉक्‍टर रणदीप गुलेरिया, Dr Randeep Guleria, एम्‍स दिल्‍ली, AIIMS-Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com