विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2016

दिल्ली : डॉ नारंग के दोस्तों ने सीएम केजरीवाल से परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की

दिल्ली : डॉ नारंग के दोस्तों ने सीएम केजरीवाल से परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की
डॉ पंकज नारंग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दंत चिकित्सक पंकज नारंग के दोस्तों और पड़ोसियों ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और उनके परिवार के लिए सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया।

गौरतलब है कि चिकित्सक पंकज नारंग की पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बैठक के बाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने उपराज्यपाल नजीब जंग से कहा जिसके लिए वह तुरंत सहमत हो गए।

उपराज्यपाल हुए तुरंत सहमत
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘डॉक्टर नारंग के दोस्त और पड़ोसियों ने आज मुझसे मुलाकात की और परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने और इलाके में पुलिस गश्ती का आग्रह किया।’ उन्होंने लिखा है, ‘मैंने उपराज्यपाल से कहा, वह इसके लिए तुरंत राजी हो गए। परिवार अभी सदमे में है इसलिए उन्होंने मुझे कुछ दिनों के बाद परिवार से मिलने के लिए जाने की भी सलाह दी।’

पुलिस कर्मी तैनात किए गए
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि मसले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को कल डॉक्टर नारंग के आवास के बाहर तैनात किया गया। बुधवार को रात में विकासपुरी इलाके में 40 वर्षीय दंत चिकित्सक की उसके आवास के बाहर करीब 12 लोगों के एक समूह ने पीट पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद चार किशोरों और एक अधेड़ महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंत चिकित्सक डा पंकज नारंग की हत्या, परिवार के लिए सुरक्षा की मांग, सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली, उपराज्यपाल नजीब जंग, Dr. Pankaj Narang Murder Case, Security Demanded For Family, CM Arvind Kejriwal, Delhi, Najib Jung
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com