विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

दिल्ली जल बोर्ड और सीवर सिस्टम की कार्यप्रणाली बनेगी पारदर्शी

दिल्ली जल बोर्ड और सीवर सिस्टम की कार्यप्रणाली बनेगी पारदर्शी
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली के सीवर सिस्टम और जल बोर्ड की कार्यप्रणाली को और पारदर्शी बनाने के लिए कई बड़े निर्णय लिए गए.

दिल्ली के जल मंत्री ने यह बैठक बुलाई थी जिसमें जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ 'यमुना जिए अभियान' के मनोज मिश्रा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर गुसाईं, इंटेक के मनु भटनागर भी शामिल हुए.

दिल्ली जल बोर्ड अगले एक माह में अपने सभी एसटीपी और एसपीएस पर स्टेटस रिपोर्ट प्रकाशित करेगा. इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जिसमें मनोज मिश्रा व मनु भटनागर के अलावा दिल्ली जल बोर्ड के चीफ इंजीनियर भी शामिल होंगे.  दिल्ली जल बोर्ड अपने सभी एसटीपी और एसपीएस का सारा डाटा अगले एक हफ्ते में वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक करेगा.

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में अच्छा काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक खास रिवॉर्ड योजना लांच की जाएगी. इसके तहत अच्छा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. यमुना में मिल रहे सभी नालों का क्रिटिकली इंडेक्स सर्वे कराया जाएगा. आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर एक सेप्टेज और  स्लज मैनेजमेंट प्लान बनाया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली जल बोर्ड, उच्च स्तरीय बैठक, सीवर सिस्टम, पारदर्शी कार्यप्रणाली, Delhi Jal Board, DJB, High Level Meeting, Sever System, Transparency