विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

एलजी नजीब जंग का आदेश नहीं मानेंगे सिसोदिया, अपने तय समय पर फिनलैंड से लौटेंगे

एलजी नजीब जंग का आदेश नहीं मानेंगे सिसोदिया, अपने तय समय पर फिनलैंड से लौटेंगे
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया फिनलैंड से रविवार को तय समय पर लौटेंगे जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू और चिकुनगुनिया के मामले में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए उन्हें दौरा छोटा करने का आदेश दिया था.

उपराज्यपाल नजीब जंग ने सिसोदिया से कहा था कि फिनलैंड का अपना दौरा छोटा करें और चिकनगुनिया तथा डेंगू फैलने को देखते हुए जल्द दिल्ली लौटें, जिससे केजरीवाल की सरकार और उपराज्यपाल कार्यालय के बीच तकरार और बढ़ गई. जंग के निर्देश पर मुख्य सचिव के.के. शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को तुरंत फैक्स करते हुए कहा, ‘मौजूदा प्रशासनिक मामलों से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आपकी मौजूदगी जरूरी है.’

बहरहाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘तय समय के मुताबिक’ उपमुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली लौटेंगे. सिसोदिया 12 सितंबर को अपने अधिकारियों के साथ फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था का अध्ययन करने के लिए वहां रवाना हुए थे. फिनलैंड में ‘छुट्टियां मनाने’ के विपक्ष के आरोपों से इंकार करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दूसरे देशों की स्कूली व्यवस्था का अध्ययन करना ‘पाप’ नहीं है ताकि दिल्ली की शिक्षा समस्याओं का समाधान किया जा सके.

हेलसिंकी से उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया, ‘फिनलैंड में मैं छुट्टियां नहीं मना रहा हूं, मैं यहां की शिक्षा व्यवस्था को समझने आया हूं. क्या फिनलैंड आना अपराध है? आइसक्रीम खाना अपराध है? कौन सी किताब ऐसा कहती है? मैं यहां 26 लाख बच्चों के लिए काम कर रहा हूं जिनके लिए दिल्ली सरकार जवाबदेह है. मैं उनके अभिभावकों के प्रति जवाबदेह हूं.’

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू, दिल्ली में डेंगू, दिल्ली में चिकनगुनिया, केजरीवाल बनाम नजीब जंग, मनीष सिसोदिया का फिनलैंड दौरा, Deputy Chief Minister Manish Sisodia, Sisodia Finland Tour, Najeeb Vs Kejriwal, Lt Governor Najeeb Jung, Dengue And Chikungunya Cases In Delhi, Kejriwal Government Vs LG Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com